मेरी अभिलाषा है

इस कविता में सेवा, त्याग, सहनशीलता, दृढ़ता आदि जीवन-मूल्यों को अपनाने का संदेश है।

मेरी अभिलाषा है


सूरज-सा दमकू मैं

चंदा-सा चमकू मैं

झलमल-झलमल उज्ज्वल

तारों-सा दमकूँ मैं

मेरी अभिलाषा है।


फूलों-सा महकू मैं

विहगों-सा चहकूँ मैं

गुंजित कर वन-उपवन

कोयल-सा कुहकूं मैं

मेरी अभिलाषा है।


नभ से निर्मलता लूँ

शशि से शीतलता लूँ

धरती से सहिष्णुता

पर्वत से दृढ़ता लूँ

मेरी अभिलाषा है।


People also search : जिसकी मेहनत उसकी जीत

Comments