कंजूस किसान हिंदी कहानी

Kanjoos kisaan hindi kahaniyan


रतनपुर के गाँव मे केतन नाम का एक किसान रहता था । उसकी पत्नी थी कमला और बेटा था किट्टु । केतन बहुत लालची और कंजूस था । कमला एक दिन..

कमला – सुनो जी, घर पे पेस्ट खतम होगया है, बेटा दातों से दांत साफ करने के लिए मना कर्रा है।

केतन – पेस्ट ना, अभी लाया ।

(पड़ोसी सोमनाथ तभी ब्रश में पेस्ट डाल रहा था, केतन वहाँ जाकर..)

केतन – ठेरों ठेरों भाई, ठेरों,,,, तुम क्या कररहे हो, तुम्हारे पेस्ट में नमक है? 

पड़ोसी– पेस्ट में नमक क्यूँ होगा भाई?

केतन – यही तो टीवी पर विज्ञापन नहीं देखते हो क्या? पेस्ट में नमक ना हो तो दांतों में ज़ंग लग जाती है। पहले ओ पेस्ट फेंको।।

(पड़ोसी वाले ने डर के उस पेस्ट को फेंक दिया सड़क पे।)

केतन – ये लो नमक से दांत साफ करो। दांत एक दम चमकेंगे ।

कहते हुए उसके हाथ में नमक डाला और सड़क पर पड़े हुए पेस्ट को उसने उठाया ।

यह सब देखकर कमला हैरान हुई।

घर पर कोई मेहमान आता तो उसके सामने एक रोटी रखकर स्पून देता था।

केतन – हमारे घर में खाना हाथ से नहीं खाते । कांटे और चमच से ही खाते हैं । यह प्रथा हमारे खानदान में पुश्तों से चली आरही है ।

मेहमान से एक रोटी भी ठीक से खाया नहीं जाता था । यह सब देखकर किट्टु को बहुत गुस्सा आता था ।

एक बार केतन के खेत पर फसल बोने का समय आया । केतन खेत के पास खड़ा होकर।।

केतन – खेत में जंगली घास है। इन्हे साफ करने के लिए मजदूर रखा तो सारी जायेदात बेचनी होगी, कोई तरकीब सोचनी होगी ।

केतन तुरंत गाँव में जाकर..

केतन – सुनो भाई, सुनो, कल मेरे खेत में जंगली घास काटने की प्रतियोगिता है । जो सबसे ज्यादा काटेगा उसे दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा ।

यह कहकर एलान किया । अगले ही दिन बहुत सारे लोग आकर जंगली घास काटने लगे । ऐसे ही सबने मिलकर खेत को साफ करदिया । एक आदमी जीता । केतन ने उसे दस हजार रुपए का चेक दिया, वह खुश होकर उसे देखा। उस जीतने वाले ने बोल।।

जीतनेवाला – साब लगता है आप चेक पर हस्ताक्षर करना भूल गए हैं ।

केतन – हस्ताक्षर ? मुझे नहीं आता, मैं तो अंगूठा छाप हूँ ।

जीतनेवाला – पर चेक में तो अंगूठा चलेगा नहीं । ठीक है कैश दीजिए ।

केतन – मुझे किसीको कैश देने की आदत नहीं है । सिर्फ चेक देता हूँ । अपना सारा पैसा व्हाइट है । ना कैश निकालूँगा तो कल इंकम टैक्स वालों को क्या जवाब दूंगा ।

वह दंग रहगया । बाद मे एक ट्रैक्टर वाले को बुलाया ।

ट्रैक्टर वाला – यह ज़मीन काफी सख्त है । तीन चार चक्कर लगाने से ही इसको हम ठीक से जोध पाएंगे । बाद मे बीज बोने का मिशीन लगाकर एक और चक्कर लगाना होगा । किराया और डीज़ल मिलाकर पाँच हज़र रुपए लगेंगे ।

केतन काफी सोचने के बाद ...

केतन – ठीक है । अगर सब मिलाकर एक ही ट्रिप लगाओ तो तब क्या लोगे ?

ट्रैक्टर वाला – एक ट्रिप में ? काम कैसे होगा ?

केतन – उससे तुम्हें क्या मतलब ? एक ट्रिप का क्या लोगे बताओ ?

ट्रैक्टर वाला – एक हज़र रुपए लूँगा ।

केतन अपने पास खड़े मजदूर से – सुनो, अपने मिठाई की दुकान पर जो काम करने वाला मोटू है, उसे जाकर ले आओ ।

उसने जाकर मोटू को लेके आया ।

केतन – सुन मोटू, दो घंटे के लिए मैं जैसा कहूँ तुम्हें वैसा करना होगा । दो सौ रुपए दूंगा ।

वह मान गया । मोटू के हाथ मे एक बीजों की तशकरी देकर उसे ट्रैक्टर के पीछे खड़ा करदिया ।

केतन – इसकी भार से एक ही चक्कर में खेत सारा जोधा जा सकता है । साथ ही साथ यह बीज भी बो देगा ।

ट्रैक्टर वाला हैरान राहगाय । इस तरह मोंटू ट्रैक्टर के पीछे खड़ा होकर जा रहा था । उसकी भार से  खेत की खुदाई होने लगी । साथ ही साथ वह बीजें छिड़कने लगा । ऐसे ही सारे खेत में बीज बो दिए । ट्रैक्टर वाले ने केतन को प्रणाम किया और पैसे लेके चला गया । फिर चार महीने बाद सारी फसल पक गई ।

एक दिन उनके घर के सामने एक हाथी आया । किट्टु उसे केले देने जा रहा था । उसे देखकर केतन वहाँ दौड़ता हुआ आया और...

केतन – क्यूँ रे ? केले वाले की रेडी से तेरे लिए मुश्किल से केले चुरा कर लाया हूँ, और तू उस हाथी को खिला रहा है ? एक बार खिलाओगे तो ओ हर रोज़ अपने घर के सामने आएगा । इसे खिलाने के लिए हमें अपना खेत बेचना होगा ।

यह कहते हुए केतन ने एक लकड़ी लेके उस हाथी के कान मे चुबाया ।

किट्टु – ना बापू , यह पाप है ।

यह भी पढ़ें - अभिनव गीत कविता

हाथी को गुस्सा आया । वह वहाँ से दौड़ा । वह दौड़ते दौड़ते केतन के खेत में गया । उसके सारे फसल को तबाह करदिया । एक मज़दूर ने यह खबर को केतन के घर पर लेके आया । वे सब खेत की ओर दौड़ते दौड़ते गए । वहाँ देखा तो फसल बर्बाद हुआ पड़ा था । केतन ने अपना सिर पकड़ लिया ।

किट्टु – देखा बापू , केले के लालच में अपने हाथों से अपने फसल का बर्बाद किया है । अब तो बदल जाओ ।

केतन ने सिर झुका लिया ।  


दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी और आपको इससे क्या सीख मिलती है हमें ज़रूर बताइएगा । 

ऐसे ही दिलचस्प और मज़दार हिंदी कहानियां पाने के लिए हमें फॉलो ज़रूर कीजिएगा । धन्यवाद ।

Comments