शेर और चूहा

sher aur chuha


एक समय की बात है । एक शेर था जो जंगल पर राज करता था । एक दिन वह खाने के बाद एक पेड़ के नीचे सो गया । एक छोटे से चूहे ने उसे देखा और सोचा कि इसके साथ खेलने में मज़ा आएगा । वह सोते हुए शेर के ऊपर दोड़ने लगा । वह उसके पुंछ के ऊपर दौड़ा और पुंछ से फिसल कर नीचे आने लगा । 

ऐसे ही वह बार बार खेलने लगा । शेर गुस्से में उठकर दहाड़ने लगा । अपने बड़े पंजे से चूहे को पकड़ लिया । चूहा बहुत छटपटाया पर भाग ना सका । शेर ने उसे खाने के लिए अपने बड़े दांत निकले । चूहा बहुत डर गया था ।

चूहा – हे राजा, मैं बहुत डर गया हूँ, प्लीज मुझे मत खाईए । इस बार मुझे माफ करदीजिए, प्लीज । यह कभी नहीं भूलूँगा और शायद एक दिन मैं आपकी मदद करसकूँ ।

चूहे द्वारा मदद करने की बात को सुनकर शेर हसने लगा और उसने अपना पंजा खोला और उस चूहे को उसने जाने दिया ।

चूहा – शुक्रिया राजा मैं आपका यह उपकार कभी नहीं भूलूँगा ।

शेर – तुम भाग्य शाली हो मेरे दोस्त, मैंने अभी खाना खाया है । जाओ और फिरसे कभी भी मेरे साथ पंगा मत लेना । तुम्हें भोजन बना लूँगा ।

यह कहकर शेर दहाड़ ने लगा और चूहा वहाँ से भाग निकल ।

कुछ दिनों बाद शेर जंगल में घूम रहा था । शिकारियों ने शेर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था । शिकारी पेड़ के पीछे छिप गए । इस इंतेज़ार मे कि शेर जाल के पास आजाये । जैसे ही वह जाल के पास आया उस शेर को जाल मे पकड़ लिया । 

शिकारी बहुत खुश होने लगे । शेर ने अपनी तेज आवाज़ से दहाड़ ने की कोशिश की पर शिकारियों ने जाल कस लिया था । वह गाँव वापस चले गए, शेर को गाड़ी में ले जाने के लिए । शेर अभितक ज़ोर से दहाड़ रहा था । चूहे समेत सभी जानवरों ने उसकी दहाड़ सुनी ।

चूहा – राजा मुश्किल में है मुझे मदद करनी होगी ।

चूहा दौड़ता हुआ जल्द ही शेर के पास पहुँच गया ।

चूहा - घबराईए मत राजा जी मैं आपको मुक्त कराऊँगा ।

वह जाल पे चढ़ने लगा और अपने तेज़ दतों से उस रस्सी को कुतरने लगा ।

आखिर में उस शेर को उस जाल से छुड़ा लिया । शेर को पता चला कि एक छोटा स चूहा भी बहुत मदद करसकता है ।।

शेर - धन्यवाद चूहे, मैं कभी भी तुम्हें तंग नहीं करूंगा, खुशी से मेरे जंगल में रहो । तुमने एक राजा की जान बचाई है । तुम इस जंगल के राजकुमार हो , राजकुमार।

चूहा - धन्यवाद राजा जी , आपसे जल्द ही मिलते है ।

शेर - तुम कहाँ जा रहे हो? क्या तुम मुझसे खेलना नहीं चाहते और मेरे पुंछसे खेलना?

चूहा खुशी से कूदने लगा और शेर की पुंछ से फिसलने लगा ।

यह भी पढ़ें - कंजूस किसान हिंदी कहानी

कुछ देर बाद शिकारी शेर को लेजने के लिए बड़ी गाड़ी लेकर आए । शेर और चूहे ने उनको देखा तो उनकी ओर भागने लगे ।

उन्हे देखकर शिकारी डर गए । डर के मारे चिल्लाने लगे और वह गाँव की तरफ वापस भाग गए ।

शेर और चूहा हमेशा के लिए दोस्त बन गए ।

Comments